बढ़ते कोरोना के बीच सोमवार को 28.27 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ

बढ़ते कोरोना के बीच सोमवार को 28.27 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ

बीकानेर। जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे है जिसको लेकरद वैक्सीनेशन को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके चलते सोमवार को शहर व ग्रामीण इलाके में टीकाकरण हुआ जिसमें बीकानेर ग्रमीण में कुल 52 सैशन थे जिसमें टारगेट 9100 का लेकिन 2675 जनों को लगी इस तरह 29.40 प्रतिशत रहा। इसी तरह लूणकरनरसर में 31 सैशन टारगेट 7210 जिसमे 2861 जनों के वैक्शीनेशन हुआ 39.68 प्रतिशत रहा तो वहीं कोलायत में 63 सैशन में टारगेट 8970 को मिला जिसमें 2686 जनों के लगे 29.94 प्रतिशत रहा। नोखा में 66 केन्द्रों में 15024 का टारगेट मिला जिसमें 2681 जनों के वैक्सीनेशन हुआ प्रतिशत 17.84 रहा तो वहीं खाजूवाला में 52 सैशन में टारगेट 10510 का मिला जिसमें 2681 के लगी प्रतिशत 19.48 रहा। श्रीडूंगरगढ़ में 54 जगहों पर वैक्सीनशन केन्द्रों में टारगेट 13770 का मिला जिसमें 24.76 प्रतिशत रहा तो बीकानेर शहरी में 61 स्थानों पर 13150 का टारगेट मिला जहां 5617 जनों को लगे प्रतिशत 42.71 रहा। इसी तरह से सोमवार को 28.27 प्रतिशत ही वैक्सीनशन रहा। कुल 379 सैशन रहा टारगेट 77734 का था लगी 21976 रहा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |