266 तहसीलदारों का ट्रांसफर, इन्हें बीकानेर लगाया

266 तहसीलदारों का ट्रांसफर, इन्हें बीकानेर लगाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान सरकार के राजस्व मंडल ने 266 तहसीलदारों का तबादला किया है। जिसमें बिहारीलाल रेगर को हंदा तहसीलदार लगाया है। श्रीवर्धन शर्मा को श्रीडूंगरगढ़ तहसीलदार लगाया है। दिव्या चावला को बीकानेर से श्रीगंगानगर, हरिराम को आईजीएनपी बीकानेर लगाया है। कृष्णलाल को बीकानेर से जोधपुर, दर्शना को सहायक भू-प्रबंध अधिकारी बीकानेर लगाया है। मदनलाल रैगर को बीकानेर से सीकर लगाया है। विवेक चौधरी को तहसीलदार जसरासर लगाया है। सवाई सिंह को तहसीलदार उपनिवेशन विभाग कोलायत लगाया है। अनिल कुमार को कोलायत से सीकर लगाया है। तोलाराम देवासी को बीकानेर से राजसमंद तथा उत्तम चंद जांगिड़ को बीकानेर से भीलवाड़ा लगाया है। रामचंद्र सिद्ध को बीकानेर से बाड़मेर, तेजपाल को बीकानेर से नागौर, मोतीलाल चोरटिया को तहसीलदार उपनिवेशन बीकानेर लगाया है। सुरेन्द्र कुमार को बीकानेर से अलवर, नितिशकांत को तहसीलदार बीकानेर व राजकुमारी को बीकानेर से नागौर लगाया है। योगेश कुमार आर्य को तहसीलदार पीडब्ल्यूडी बीकानेर व भागीरथ राम यादव को बीकानेर से सीकर लगाया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90000 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 116000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90000 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 116000 |