राजस्थान में 24 घंटे में 2,648 पॉजिटिव; 11,177 रिकवर हुए, मौतों की संख्या में भी 30% तक की कमी

राजस्थान में 24 घंटे में 2,648 पॉजिटिव; 11,177 रिकवर हुए, मौतों की संख्या में भी 30% तक की कमी

राजस्थान में कोरोना का संक्रमण अब काबू में आ रहा है। राज्य में शुक्रवार को 2,648 नए केस मिले हैं, जबकि 11,177 मरीज रिकवर हुए। अच्छी बात ये है कि आज मरीजों की मौत का आंकड़ा भी कल के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है। राज्य में आज 17 ऐसे जिले रहे हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 से भी कम रही है। बीते 7 दिन का रिपोर्ट देखे तो नए संक्रमित केस की रफ्तार 55 फीसदी तक की कमी आई है, जबकि मौत की संख्या में 30 फीसदी की गिरावट।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज राज्य में कुल 46,536 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिसमें से 2648 पॉजिटिव निकले। संक्रमण की दर आज 6 फीसदी से भी कम दर्ज हुई। आज सबसे ज्यादा संक्रमित 501 जयपुर में आए हैं। यहां आज 2003 लोग रिकवर हुए, जबकि 17 लोगों की जान चली गई। जयपुर के अलावा राज्य में कोई ऐसा जिला नहीं जहां आज 200 केस आए हो। 33 में से 17 ऐसे जिले हैं, जहां आज 50 से भी कम संक्रमित केस मिले हैं, जो काफी सुखद है।

एक सप्ताह में 55 फीसदी केस घटे
राज्य में लॉकडाउन के बाद से लगातार केसों की संख्या में कमी आ रही है। 15 से 21 मई तक राजस्थान में 67,607 संक्रमित केस आए थे, जबकि 1003 लोगों की मौत हो गई थी। लेकिन इस सप्ताह 22 से 28 मई के बीच संक्रमित केस 37,174 ही मिले हैं, जबकि मौत की संख्या 706 की मौत हुई है।11 जिलों में 100 से ऊपर केस
राज्य में आज जयपुर के अलावा 10 ऐसे जिले रहे जहां 100 से ऊपर केस आए हैं। इसमें अलवर, जोधपुर, उदयपुर हनुमानगढ़ में 150 से ऊपर, जबकि सीकर, कोटा, बीकानेर, पाली, गंगानगर और झुंझुनूं ऐसे जिले है, जहां 100 से 118 के बीच केस आए हैं। वहीं राज्य में आज एक्टिव केस भी कम होकर 62,492 पर आ गए। जिलेवार एक्टिव केसों की स्थिति देखे तो सबसे ज्यादा जयपुर में 14,839 एक्टिव केस हैं, जबकि सबसे कम एक्टिव केस 112 जालौर में।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |