
करंट लगने से 26 वर्षीय युवक की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। करंट लगने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना नाल थाना के जयमलसर स्थित कमरा सोलर प्लांट की है। इस संबंध में यूपी निवासी मोहम्मद शाहिद ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि वह और उसके ताउ का लड़का जयमलसर गांव में सोलर प्लांट में काम करते थे। रात्रि के समय अपने कमरे में कूलर चलाकर सो रहे थे। कूलर की वायर पर कट लगे हुए थे। उसके भाई सहीमुद्दीन (26) ने सोते समय करवट बदली, जिससे उसको करंट लग गया। उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


