
राजस्थान में 26 आरपीएस के ट्रांसफर, तिवाड़ी को लीव रिजर्व की जिम्मेदारी दी, राठौड होंगे एएसपी गृह विभाग ने जारी किए आदेश




राजस्थान में 26 आरपीएस के ट्रांसफर, तिवाड़ी को लीव रिजर्व की जिम्मेदारी दी, राठौड होंगे एएसपी गृह विभाग ने जारी किए आदेश
जयपुर राजस्थान सरकार के गृह ग्रुप-1 विभाग की ओर से शुक्रवार देर रात एक आदेश जारी किए जिसमें राजस्थान पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ्रस्क्क और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ष्ठङ्घस्क्क स्तर के अधिकारियों के व्यापक स्तर पर तबादले किए। आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को उनके नाम के सामने अंकित नए पदस्थापन पर तुरंत प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
इस सूची में जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, झालावाड़, अजमेर, करौली, दौसा, अलवर, डूंगरपुर सहित कई जिलों और रेंजों में पदस्थापन परिवर्तन शामिल हैं। कई अधिकारियों को महिला अपराध अनुसंधान सैल, लीव रिजर्व, अपराध एवं सतर्कता, डिस्कॉम और प्रोटोकॉल जैसी विशेष इकाइयों में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
राजस्थान में एएसपी स्तर पर बड़े पैमाने पर तबादले, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
राजस्थान में एएसपी स्तर पर बड़े पैमाने पर तबादले, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
मुख्य तबादले
विनोद कुमार सीपा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इन्वेस्टिगेशन, पुलिस आयुक्तालय जयपुर से बदलकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, लालसोट दौसा लगाया गया।
चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को एसीबी जोधपुर से स्थानांतरित कर बीकानेर शहर में एएसपी पद दिया गया।
शोराज मल मीणा अब अति. पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध अनुसंधान सैल, झालावाड़ होंगे।
राजेश कुमार शर्मा को करौली से जयपुर पुलिस आयुक्तालय में अति. पुलिस उपायुक्त, महिला अपराध अनुसंधान सैल पूर्व नियुक्त किया गया।
रणवीर सिंह मीणा को डीसीपी प्रोटोकॉल, जयपुर से बदलकर शाहपुरा जयपुर ग्रामीण का एएसपी बनाया गया।
सौरभ तिवाड़ी को बीकानेर शहर से बीकानेर रेंज में लीव रिजर्व की जिम्मेदारी दी गई।
दिनेश कुमार अग्रवाल अब अति. पुलिस अधीक्षक, लीव रिजर्व, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, जयपुर होंगे।
नरेन्द्र चौधरी को डिस्कॉम जोधपुर से डीसीपी अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, जोधपुर बनाया गया।
राजेश कुमार मील को सीआईडी से बदलकर केकड़ी (अजमेर) में एएसपी पद मिला।
जया सिंह को सीआईडी स्स्क्च जयपुर से खैरथल-तिजारा जिले में एएसपी पदस्थापित किया गया।
दुर्गाराम चौधरी को जयपुर स्स्क्च से जोधपुर आयुक्तालय में डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया।
शालिनी राज को नीमराणा से हटाकर लीव रिजर्व, कानून एवं व्यवस्था (पुलिस मुख्यालय, जयपुर) में लगाया गया।
सुरेश कुमार खींची, संजय कुमार शर्मा, मुकेश कुमार सांखला, अब्दुल आहद खान, संजीव कुमार, जिनेन्द्र कुमार जैन, देवेन्द्र शर्मा, प्रभुलाल धानियां, भंवरलाल, कैलाश सिंह सान्दू, गोपाल सिंह भाटी, स्वाति शर्मा, ज्ञानचंद और राजवीर सिंह चम्पावत समेत कई अधिकारियों के भी पदस्थापन बदले गए हैं।
पुराने आदेशों के कुछ ट्रांसफर निरस्त किए गए
गृह विभाग ने 15 नवंबर 2025 के कुछ आदेशों को भी निरस्त कर दिया है। इनमें संदीप सारस्वत, कीर्ति सिंह, किशोर सिंह, विजय कुमार सांखला और डॉ. लालचंद कायल के पहले किए गए पदस्थापन परिवर्तन रद्द कर दिए गए हैं। ये अधिकारी अब पूर्ववत पदों पर ही बने रहेंगे।
गृह विभाग के 15 नवंबर 2025 के आदेश में क्रम संख्या 57, 104, 111, 121 और 132 पर जिन अधिकारियों के तबादले किए गए थे, वे अब रद्द कर दिए गए हैं। इन क्रमांकों में संदीप सारस्वत, कीर्ति सिंह, किशोर सिंह, विजय कुमार सांखला और डॉ. लालचंद कायल के स्थानांतरण शामिल थे।
इनमें—-
संदीप सारस्वत को एसीबी से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, संगठित अपराध, पुलिस आयुक्तालय जयपुर भेजा गया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है।
कीर्ति सिंह को लीव रिजर्व कानून व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय से बदलकर विभागीय जांच प्रकोष्ठ, पुलिस मुख्यालय जयपुर भेजने का आदेश था, जिसे रद्द कर दिया गया है।
किशोर सिंह का सिरोही से महिला अपराध अनुसंधान सैल, बाड़मेर स्थानांतरण भी निरस्त कर दिया गया है।
विजय कुमार सांखला को अपराध एवं सतर्कता अजमेर रेंज से बदलकर केकड़ी, अजमेर भेजा गया था, यह आदेश भी रद्द कर दिया गया है।
डॉ. लालचंद कायल को लीव रिजर्व विजिलेंस, जयपुर से बदलकर खैरथल-तिजारा भेजने का आदेश भी निरस्त हो गया है।
इन सभी अधिकारियों को अब अपने पहले वाले पदों पर ही कार्य जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।




