
बीकानेर के युवक से 26 लाख रुपए हड़पे, पहुंचा साईबर थाने






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर का एक युवक ऑनलाईन बिजनेस में धोखाधड़ी का शिकार हो गया। जिससे 26 लाख रुपए हड़प लिये गए। इस संबंध में युवक ने एक व्यक्ति के खिलाफ साईबर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नंबर 05 निवासी प्रवीण ओझा ने यह मामला हिमांशु नाम के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसने एसयूडीटी के जरिये ऑनलाईन बिजनेस शुरू किया। उसके साथ हिमांशु ने कपटपूर्ण षड्यंत्र व धोखाधड़ी कर 26 लाख रुपए नकद हड़प लिये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


