लड़की की आवाज में अश्लील चैट करके 255 को ठगा, जेल भेजा

लड़की की आवाज में अश्लील चैट करके 255 को ठगा, जेल भेजा

भरतपुर। यदि कोई सोशल मीडिया पर लड़की की आवाज में आपसे अश्लील चैट करने को कोशिश करे तो आप सावधान हो जाएं। संभव है कि यह एक फेक कॉल हो और कोई आपको फंसाकर आपको ठग ले। ऐसा ही एक मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ में पता चला है कि उसने दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसाया।

हालाकिं, बाद में वह पुलिस के जाल में फंस गया। थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गांव कोट थाना मंडावर जिला दौसा का सद्दाम उर्फ साजिद पुत्र जुहरू मेव है। उसने बताया है कि उसने सोशल मीडिया पर रितु शर्मा, रिया शर्मा, नेहा शर्मा, रेहान शर्मा आदि नामों से आईडी बना रखी थी। उन पर खूबसूरत युवतियों के फोटो डालकर कमेंट्स लिखता था। ऐसे में जो लोग उसके संपर्क में आ जाते उनमें से कुछ इच्छुक लोगों से फोन पर लड़की की आवाज में बातचीत कर उन्हें फंसा लेता।

फिर वीडियो कॉल करता और दूसरे मोबाइल में लड़की की अश्लील वीडियो दिखाकर लोगों से अश्लील हरकतें करवाकर उन्हें अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लेता या उनका स्क्रीन शॉर्ट ले लेता था। उसके बाद उनकी वीडियो या स्क्रीन शॉर्ट को वायरल करने की धमकी देकर उनसे पैसा वसूलता था। वह यह काम पिछले दो साल से करता आ रहा है। उसके मोबाइल में 78 लोगों के अश्लील वीडियो पाए गए हैं। 177 लोगों के नंबर आरोपी ने मोबाइल में ब्लॉक कर रखे थे।

लोगों को फंसाकर 20-30 हजार मांगता था आरोपी
आरोपी ने कबूल किया कि वह पैसों की कोई ज्यादा बड़ी डिमांड नहीं करता था 20-30 हजार रुपए में ही मामले को सुलटा देता था, इसलिए लोग आसानी से मांगी गई राशि उपलब्ध करा देते थे। अब तक वह करीब 8-10 लाख रुपए की लोगों से इस तरह से ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी सद्दाम को 24 दिसंबर को कुम्हेर गेट सब्जी मंडी से गिरफ्तार कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |