Gold Silver

राजस्थान में सामने आए 250 नए कोरोना पॉजिटिव,एक की मौत

जयपुर। राजस्थान में दिनों दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या 250 पहुंच गई। जबकि एक्टिव केस राज्य को चिंता में डाल रहे हैं। एक्टिव केस बढ़कर 2453 हो चुके हैं। कोरोना से एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है। राजधानी जयपुर सहित उदयपुर, कोटा, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में सबसे अधिक नए मरीज सामने आए। इस नए साल की शुरुआत से कई जिलों से नए मरीजों की संख्या शून्य आने लगी थी। फरवरी के आंकड़ों में 18 जिले ऐसे रहे, जहां मरीजों की संख्या शून्य थी। वहीं अब सिर्फ 7 जिले ऐसे हैं, जहां पर मरीजों की संख्या शून्य दर्ज की गई है।
यह रहा कोरोना का गणित
जयपुर में 49, उदयपुर में 37, भीलवाड़ा में 24, राजसमंद में 24, कोटा में 23, जोधपुर में 15, अजमेर में 12, डूंगरपुर में 12, बांसवाड़ा में 7, बारां में 7, सिरोही में 7, बीकानेर में 4, नागौर में 4, पाली में 3, प्रतापगढ़ में 3, चित्तौडग़ढ़ में 3, अलवर में 3, सीकर में 2, बाड़मेर में 2, धौलपुर में 2, करौली में 2, बूंदी में 1, हनुमानगढ़ में 1, जैसलमेर में 1, जालौर में 1 और झुंझुनूं जिले में एक कोरोना संक्रमित सामने आया।
यहां से नहीं मिले मरीज:
भरतपुर, चूरू, दौसा, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, श्रीगंगानगर और टोंक से कोई नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला है।
यहां हुई मौत
जोधपुर जिले से एक मरीज की मौत दर्ज की गई है।

Join Whatsapp 26