
25 वर्षीय विवाहिता ने फांंसी लगाकर आत्महत्या






खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय एक विवाहिता ने फांसी लगाकर सुसाइडकर लिया। जिसका शव फिलहाल पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिसभी पहुंची। जानकारी के अनुसार मृतका अलका पत्नी देवकिशन वाल्मीकि निवासी सरदाशहर हाल शिवबाड़ी की मौत हुई है।


