
25 वर्षीय युवक कुंड में गिरा,मौत






बीकानेर। जिले के कोलायत तहसील के बिठनोक गांव में कुंड में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिठनोक में 25 वर्षीय गुलूराम पुत्र ईश्वराम कुंड में गिर गया। जिसकी मोके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल कारणों का खुलासा नही हो पाया है।


