
बीकानेर: 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी





बीकानेर: 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। मामला कांता खतुरिया कॉलोनी का बताया जा रहा है। मृतक युवक की पहचान नीरज गहलोत (25) पुत्र लोकेश गहलोत के रूप में हुई है।
इस संबंध में मृतक के भाई आशीष गहलोत ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि नीरज ने अपने ही निवास स्थान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय परिवारजन स्तब्ध रह गए।
सूचना मिलते ही व्यास कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग दर्ज किया। फिलहाल आत्महत्या के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और परिजनों व आस-पास के लोगों से पूछताछ जारी है।




