
राजस्थान में 247 मंडियों में 25 से 28 तक हड़ताल






जयपुर। राजस्थान खाद्य व्यापार संघ ने मंडियों के बारे में केन्द्र के अध्यादेशों तथा राजस्थान सरकार के शुल्क के विरोध में 25 से 28 अगस्त तक सभी 247 थोक मंडियों में कारोबार पूरी तरह बंद रखने का आह्वान किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की मांग नहीं मानी तो किसान मंडी टैक्स और सेस का भुगतान रोक देंगे।


