
बीकानेर: रेलवे स्टेशन पर जेबतराशी गिरोह सक्रिय, पार्षद की जेब से 25 हजार रुपये पार






बीकानेर: रेलवे स्टेशन पर जेबतराशी गिरोह सक्रिय, पार्षद की जेब से 25 हजार रुपये पार
खुलासा न्यूज़। रेलवे स्टेशन पर जेबतराशी गिरोह एक बार फिर सक्रिय होता नजर आ रहा है। नोखा के आदर्श रेलवे स्टेशन पर हुई एक वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। नागौर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे पार्षद सद्दाम हुसेन की जेब से शातिर जेबकतरे ने भीड़ का फायदा उठाकर 25 हजार रुपये पार कर लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद सद्दाम हुसेन रेलवे प्लेटफॉर्म पर पहुंचे, तब भीड़-भाड़ अधिक थी। इसी दौरान बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस में चोर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना इतनी सफाई से हुई कि पार्षद को इसकी भनक तक नहीं लगी और बाद में उन्होंने जेब कटी होने की शिकायत दर्ज करवाई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। पूर्व में जोधपुर रेल मंडल के अधीन रहते हुए यहां रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की एक चौकी थी, लेकिन रेलवे के आधुनिकीकरण के तहत कई साल पहले यह चौकी बंद कर दी गई।
इस घटना के बाद यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की है। साथ ही जेबतराशों पर लगाम लगाने के लिए नियमित गश्त व निगरानी की आवश्यकता बताई है।


