
25 हजार क्विंटल नरमे में लगी आग, फैक्ट्री के मजदूरों में मची अफरा-तफरी






खुलासा न्यूज नेटवर्क। अनूपगढ़ जिले की रावला मंडी में आज दोपहर 1 बजे मित्तल कॉटन फैक्ट्री में आग लग गई। आग फैक्ट्री में रखे 25 हजार क्विंटल नरमे में लगी है। आग लगने के कारण फैक्ट्री के मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक को दी गई। सूचना मिलने पर फैक्ट्री के मालिक मौके पहुंचे और इसकी सूचना अनूपगढ़ फायर ब्रिगेड और पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, निजी पानी के टैंकर और बीएसएफ के पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। नरमे की ढेरी में लगी आग से काफी बड़ा नुकसान होने की संभावना है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर रावला मंडी के रावला-रोजड़ी रोड पर स्थित रीको क्षेत्र में मित्तल फैक्ट्री में अचानक नरमे की ढेरी से मजदूरों ने धुंआ निकलते हुए देखा। मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना फैक्ट्री के मालिक नीरज मित्तल को दी। सूचना मिलने पर फैक्ट्री के मालिक मौके पहुंचे। तब तक नरमे की ढेरी में लगी आग बढ़ चुकी थी। फैक्ट्री के मालिक ने इसकी सूचना प्रशासन और फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलने पर अनूपगढ़ फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। प्रशासन ने इसकी सूचना बीएसएफ को भी दी। सूचना मिलने बीएसएफ के पानी की टैंकर भी मौके पहुंचे और आमजन के सहयोग से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।


