Gold Silver

कार में से 25 किलो डोडा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार, नाकेबंदी के दौरान पकड़ी गई तस्करी

खुलासा न्यूज़,बीकानेर।  बीकानेर में अवैध रूप से डोडा पोस्त सहित अनेक तरह के नशीले पदार्थों की तस्तरी परवान पर है। शनिवार को ही लूणकरनसर पुलिस ने एक साथ 25 किलो डोडा पोस्त बरामद की गई है।

लूणकरनसर पुलिस ने थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर एक कार से करीब 25 किलो डोडा पकड़ा है। साथ ही चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। लूणकरणसर थाना पुलिस ने शनिवार को अलसुबह 3.30 बजे थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी के दौरान बीकानेर की तरफ से आ रही एक सिफ्ट कार रूकवाई,संदेह होने पर कार की तलाशी ली।तलाशी के दौरान कार में तीन थैले(कटे)से 25 किलो डोडा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।कार एच आर नम्बरों की है। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपित विजयकुमार(32) रावतसर, सुमित कुमार (23) रावतसर, अजयकुमार(20) रावतसर व सुधीर नाई (23) निवासी 22 ए जी रावतसर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपितों से क्रेता और विक्रेता के संबंध में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई थानाधिकारी सुमन पड़िहार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई है।

Join Whatsapp 26