
बीकानेर भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए आए 25 आवेदन, आचार्य का नाम नहीं आने से गरमाया बाजार






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर भाजपा अध्यक्ष लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन पूर्व अध्यक्ष विजय आचार्य के नामांकन दाखिल नहीं करने से भाजपा में खलबली है। नामांकन करने वालों में पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर सामान्य कार्यकर्ता भी शामिल है। बीकानेर शहर जिला सह चुनाव अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह के अनुसार, जिलाध्यक्ष पद के लिए 25 आवेदन प्राप्त हुए, जबकि प्रदेश प्रतिनिधि के लिए 13 आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि आगे की प्रक्रिया जयपुर में समन्वय समिति की बैठक मे की जाएगी। जिलाध्?यक्ष के लिए प्रमुख लोगों में डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अखिलेश प्रताप सिंह, महावीर रांका, पाबूदान सिंह राठौड़, भगवान सिंह मेड़तिया, सुरेश शर्मा, जोगेंद्र शर्मा, अशोक प्रजापत, दीपक पारीक, संपत पारीक, इंदर ओझा, सोहन लाल प्रजापत, नारायण चोपड़ा, विजय उपाध्याय, शिव कुमार रंगा, रमेश अरोड़ा आदि प्रमुख हैं। वहीं प्रदेश प्रतिनिधि के लिए प्रमुख रूप से मुमताज़ अली भाटी, अनिल शुक्ला, महावीर चारण, दीपेश भटनागर, श्याम चांडक, रामरतन आचार्य, जितेंद्र सिंह राजवी आदि के नाम प्रमुख हैं। बुधवार को जयपुर में पार्टी कार्यालय में बैठक का आयोजन रहेगा, जिसमें बीकानेर के आवेदनों पर विचार-विमर्श होगा।


