
25 के बाद एक बार फिर कोरोना का डंक जारी, अभी आए इतने पॉजिटिव






खुलासा न्यूज बीकानेर।कोरोना का डंक रोकने का नाम ही ले रहा है जहां रविवार को पहली रिपोर्ट में 25 नये पॉजिटिव सामने आए तो दूसरी रिपोर्ट में 129 पॉजिटिव मरीज और सामने आए है। इसको बढ़ाकर आंकड़ा बढक़र 3907 हो गया है।


