
राजस्थान में आज कोरोना के 24 नए केस मिले, बीकानेर में एक्टिव 19, चिकित्सा महकमा अलर्ट मोड पर






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । राजस्थान में आज कोरोना के 24 नए केस मिले हैं। जयपुर, अलवर, उदयपुर, जोधपुर और झुंझुनूं में मिले मरीजों में सबसे ज्यादा 10 केस अलवर में मिले हैं। वहीं, जयपुर में 7 नए मरीज मिले हैं। राहत की बात ये है कि जयपुर में जो 9 ओमिक्रॉन मरीज मिले थे, उन सभी को कल नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद हॉस्पिटल से घर भेज दिया है। प्रदेश में आज एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 269 पर पहुंच गई, इसमें सबसे ज्यादा 128 मरीज जयपुर में है।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखें तो आज जयपुर, अलवर के अलावा उदयपुर में 4, झुंझुनूं में 2 और जोधपुर में एक केस , बीकानेर में एक मरीज मिला है। अलवर में जो आज 10 कोरोना पॉजिटिव मिले में इनमें 9 तो केवल खेड़ली ब्लॉक से हैं। यहां तीन निजी स्कूलों के 5 बच्चे संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक व्यक्ति किशनगढ़बास में पॉजिटिव मिला है। अलवर मेंडिकल टीम ने पॉजिटिव आए मरीजों के ट्रैवल और कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है। इधर जयपुर में भी आज जो 7 मरीज मिले है उनमें एक स्कूली बच्ची शामिल है, हालांकि ये बच्ची पिछले कई दिनों से ऑनलाइन ही पढ़ाई कर रही थी और घर पर रहते हुए ही पॉजिटिव हुई है।
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 10-12-2021
कुल सेम्पल- 691
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 04
कुल एक्टिव केस- 19
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 02
होम क्वारेन्टइन- 17
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
3 माइक्रो कंटेनमेंट


