Gold Silver

घर में घुसकर दिनदहाड़े की फायरिंग, अंधाधुंध चली गोलियां, तीन जने गंभीर घायल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीकानेर संभाग के हनुमानगढ़ में इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां नाकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग कर डाली। इस फायरिंग में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए है, जिनको हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। यह घटना दिनदहाड़े सूरतगढ़ रोड स्थित एचके टावर में हुई, जिसमें तीन युवक घायल हुए है। घायलों का फिलहाल जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश में जिलेभर में ए श्रेणी की नाकेबंदी की गई है। सभी वाहनों की जांच की जा रही है। हमलावरों को पकडऩे के लिए सीटी पुलिस थाने सहित डीएसटी की टीम भी गठित की गई है जो हमलावरों को पकडऩे के प्रयास में जुटी हुई है। घायल युवक ने बताया कि हमलावरों ने मुंह ढक रखे थे और उनके पास पिस्टल, डंडे, तलवार और लाठियां थी।

Join Whatsapp 26