
राजस्थान में मिले 235 नए कोरोना पॉजिटिव, 3 संक्रमित मरीजों की मौत






खुलासा न्यूज़, जयपुर-राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है । बुधवार सुबह भी 235 नए संक्रमित मरीज मिले जबकि 3 कोरोना मरीजों की मौत हुई। राजस्थान में अब-तक 25 हजार 806 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके है वहीं 527 मरीजों की मौत हो चुकी है । आज सुबह अलवर में सबसे ज्यादा 92 पॉजिटिव मिले इसके अलावा जयपुर में 69, कोटा में 20, नागौर में 18, झुंझुनूं में 12, राजसमंद में 11, टोंक में 4,भरतपुर में 03, डूंगरपुर में 02, और उदयपुर, झालावाड़, करौली, बीकानेर में एक-एक संक्रमित मरीज मिला। संक्रमित मरीजों के अलावा अजमेर,भरतपुर और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई ।


