Gold Silver

 कृषि सेवा केन्द्र की जमीन से खोद डाला 230 टन जिप्सम, 5 ट्रैक्टर ट्रालियां ले भागे

 कृषि सेवा केन्द्र की जमीन से खोद डाला 230 टन जिप्सम, 5 ट्रैक्टर ट्रालियां ले भागे

बीकानेर | खाजूवाला के चक 14 पीबी बी में माफिया गिरोह के लोगों ने कृषि सेवा केन्द्र की जमीन पर 230 टन जिप्सम खोद डाला। पांच ट्रालियां पकड़ी गई तो उनके चालक जबरन कृषि केंद्र से भगा ले गए। बुधवार को माफिया गिरोह के लोगों ने खाजूवाला के चक 14पीबी बी में कृषि सेवा केन्द्र की जमीन पर जेसीबी लगाकर जिप्सम का अवैध खनन किया। ट्रैक्टर ट्रालियां भरकर ले जा रहे थे कि दंतौर से खाजूवाला लौट रही नायब तहसीलदार सपना स्वामी ने दंतौर- खाजूवाला कच्ची लिंक रोड पर 5 ट्रैक्टर ट्रालियां पकड़ ली। उनके ड्राइवर ने 14 पीबी बी से खनन करना स्वीकार किया। एक ट्रैक्टर ट्राली चालक भाग गया, जबकि चार ट्रैक्टर की चाबियां जब्त कर ली गई। इस दौरान सियासर चौगान के सरपंच खलील खां मौके पर पहुंचे और उसके कहने पर ट्रैक्टर ट्रालियों के चालकों ने बिना चाबी ही गाड़ियां स्टार्ट की और मौके से भगा ले गए। इत्तला मिलने पर खाजूवाला थाना पुलिस, पटवारी और खान विभाग के सर्वेयर श्रवणसिंह और विजयसिंह मौके पर पहुंच गए। अवैध खनन स्थल का निरीक्षण किया जहां दो पिटों से 230 टन जिप्सम का अवैध खनन माना गया। पुलिस को रिपोर्ट दी गई है।

Join Whatsapp 26