
बीकानेर / पर्ची सट्टा खिलवाते नगदी के साथ 23 वर्षीय युवक गिरफ्तार






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। पर्ची सट्टा खिलवाते नगदी के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हैड कांस्टेबल आवड़दान ने गुरुवार शाम को मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बालाजी नगर गेट के पास पहुंचे। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो यहां एक व्यक्ति पेन से कुछ लिख रहा था। यहां दो तीन जने अन्य खड़े थे। ये दो तीन जने पुलिस को देखकर भाग गए तथा एक जना 23 वर्षीय ताराचंद पुत्र भींयाराम पुलिस की गिरफ्त में आ गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे 520 रूपए नगदी व सट्टा पर्ची बरामद किए।


