
ट्रेन से गिरे 23 वर्षीय अधिवक्ता की मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। अधिवक्ता के ट्रेन से गिर जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। इस सम्बंध में लूणकरणसर थाने में बामनवाली निवासी जयप्रकाश ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना 31 अक्टूबर की दोपहर को साढ़े तीन बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 23 वर्षीय भाई रामेश्वरलाल जो कि वकील था,वो ट्रेन से जा रहा था। इसी दौरान बामनवाली के पास अचानक ट्रेन से गिर गया। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


