
बीकानेर संभाग: घग्घर नदी में आ रहे पानी ने बढ़ाई चिंता, 23 गांव खाली कराए गए






बीकानेर। उत्तरी राजस्थान के बीकानेर संभाग में बारिश का दौर जारी है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर में कल 2 इंच से ज्यादा बरसात हुई। घग्घर नदी में हरियाणा से आ रहे पानी के कारण हनुमानगढ़ में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। जहां प्रशासन की टेंशन बढ़ गई है। इसे देखते हुए हनुमानगढ़ में नदी के पास बसे गांव खाली करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, प्रशासन ने यहां सेना को उतारने की भी तैयारी कर ली है। देर रात तक प्रशासन के अधिकारी प्रभावित होने वाले इलाकों को खाली करने की अपील करते रहे। बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने यहां 6 आरएएस अधिकारियों की स्पेशल ड्यूटी भी लगाई है। वहीं, हनुमानगढ़ शहर में भी कई दुकानदारों ने पानी भरने की आशंका को देखते हुए दुकानें खाली कर दीं। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश में मानसून की ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, नारनौल, ग्वालियर, सतना से होकर गुर्जर रही है। इसके असर के कारण उत्तरी राजस्थान के हिस्सों में दो दिन से बरसात हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 जुलाई से एक नया वेदर सिस्टम बनने की संभावना है, जिसके कारण बारां, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़ एरिया में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। हनुमानगढ़ में घग्घर नदी से आने वाली बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने 23 गांवों को खाली करने के आदेश दिए हैं। इसमें कमरानी, फतेहपुर, अमरपुरा, भद्रकाली, ढालिया, बुड़सिंहवाला, गाहडू, ज्वालासिंह, सतीपुरा, हनुमानगढ़ जं. एवं टाउन, श्रीनगर, खुंजा, गंगागढ़, पुरूषोत्तमवाला बास, करनीसर, सहलीपुरा, बहलोल नगर, मसरूवाला, चक 23 एसटीजी, चक 25-26 एसटीजी, चक 29 एसटीजी। इन गांवों और कस्बों के कुछ एरिया के लोगों को शिफ्ट किया गया है। इसके लिए बकायदा कल मुनादी भी प्रशासन की ओर से करवाई गई।


