
बीकानेर में इस जगह 23 गाड़ियां पकड़ीं, लाखों रुपए का वसूला जुर्माना






बीकानेर में इस जगह 23 गाड़ियां पकड़ीं, लाखों रुपए का वसूला जुर्माना
बीकानेर। खान विभाग ने सिलिका सैंड की ओवरलोड और अवैध रूप से ले जाई जा रही 23 गाड़ियां पकड़ी हैं। इनमें से 16 गाड़ियों से 26.15 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है। बीकानेर जिले में क्ले, बजरी और सिलिका सैंड की रॉयल्टी वसूली का ठेका 31 मार्च को समाप्त हो चुका है नए ठेके की शुरुआत करीब 15 दिन बाद होगी वर्तमान में नाके के नहीं होने के कारण माफिया गिरोह के लोग सक्रिय हो गए हैं और धड़ल्ले से प्ले बजरी और सिलाई का सेंड का अवैध खनन और निर्गमन करने लगे हैं। मंगलवार को खान और परिवहन विभाग ने पुलिस के साथ मिलकर अवैध खनन, निर्गमन और ओवरलोड निकल रही गाड़ियों पर आकस्मिक चेकिंग की। इस दौरान अवैध और ओवरलोड 23 गाड़ियां पकड़ी गई। खान विभाग ने इनमें से 16 गाड़ियों से 26.15 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है। शेष सात गाड़ियां नाल पुलिस थाने में खड़ी की गई हैं।


