23 एएसआई एसआई परीक्षा के लिये योग्य घोषित

23 एएसआई एसआई परीक्षा के लिये योग्य घोषित

बीकानेर। सहायक उपनिरीक्षक से उपनिरीक्षक के लिये विगत दिनों हुई परीक्षा में बीकानेर रेंज से 13 एएसआई अब एसआई बन जाएंगे। जिनकी शारीरिक योग्यता परीक्षा आयोजित होगी। एएसआई से एसआई बनने के लिये घोषित परिणाम में बीकानेर में पदस्थापित ब्रह्मप्रकाश सिंह,भानीदान,आदेश कुमार,विजयपाल,गिरधारी सिंह,माणकलाल व ओमप्रकाश के अलावा गंगानगर में पदस्थापित जयकुमार,भगतसिंह,बलवंत सिंह,हरपाल सिंह,रणवीर सिंह,हनुमानगढ़ में पदस्थापित महेन्द्र सिंह,रामकेश,ओमप्रकाश,हरबंशलाल तथा जयवीर,चूरू में पदस्थापित हनुमान सिंह,रामचंद्र,श्रीमति मंजीत कौर,पवन कुमार,महेन्द्र सिंह ,रामकिशन में उतीर्ण घोषित कि य े गये है। चयन बोर्ड के अध्यक्ष आईजी जोस मोहन ने बताया कि बीकानेर रेंज की वर्ष 2018-19 की सहायक उपनिरीक्षक से उपनिरीक्षक पद पर पदौन्नति के लिये आयोजित योग्यात्मक परीक्षा ली गई। जिसमें पीसीसी से इनका चयन किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |