Gold Silver

जिले में  23  कोरोना पॉजिटिव मिले, 17 स्टूडेंट शामिल

कोटा। कोटा में कोरोना का यूटर्न लेने के बाद एकाएक संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि कोटा में रविवार को कुल 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें आरटीयू के 6 छात्र भी शामिल हैं। स्टेशन पर 13 यात्री पॉजिटिव मिले है। इनमें से 7 कोचिंग विद्यार्थी है। कुन्हाड़ी लैंडमार्क से 4 विद्यार्थी पॉजिटिव मिले है। जबकि 4 यात्री नयापुरा बस स्टैण्ड पर पॉजिटिव मिले हैं। कोटा में प्रशासन ने गिराई चार मंजिला इमारत, जनता को होगा फायदा
गौरतलब है कि राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में जयपुर का एक तृतीय सेमेस्टर का एक छात्र पॉजिटिव आया था। वह कई छात्रों से मिला था। उसके बाद यहां विवि प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चिकित्सा विभाग की मदद से टीम से सेम्पलिंग करवाई। जिसमें छह छात्र पॉजिटिव मिले है। फिलहाल सभी छात्रों को होम क्वारेंटाइन किया हुआ है। विवि प्रशासन ने तृतीय सेमेस्टर की क्लासें बंद कर रखी है।

Join Whatsapp 26