[t4b-ticker]

दो दुकानों पर 23 कार्टन पटाखे किए सील

दो दुकानों पर 23 कार्टन पटाखे किए सील

राजलदेसर। प्रदेश में पटाखे बेचने व खरीदने पर रोक के बाद कस्बे में चलाए जा रहे अभियान के तहत कस्बे में लाइसेंसधारी पटाखों की तीन दुकान पर कार्रवाई की गई। नायब तहसीलदार सुभाष कुल्हरी के नेतृत्व में गठित दल ने पटाखों की बिक्री को लेकर बाजारों में सर्वे किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लाइसेंसधारी तीन दुकानों पर कार्रवाई की गई।

इस दौरान दो दुकानों में से एक पर पटाखों के 20 कार्टन व एक पर तीन कार्टन मिले। 23 कार्टन को सील किया गया। नायब तहसीलदार कुल्हरी ने बताया कि पटाखे बेचते पाए जाने पर 10 हजार रुपए व खरीदने वाले पर दो हजार रुपए जुर्माना लगेगा।

Join Whatsapp