
बीकानेर : 21 वर्षीय युवती के साथ किया रेप फिर खाली स्टाम्प पर करवाया हस्ताक्षर!





– खाजूवाला थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शादी का झांसा देकर 21 वर्षीय युवती के साथ देहशोषण कर खाली स्टाम्प पर हस्ताक्षर करवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता ने थाने में उपस्थित होकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली 21 वर्षीय युवती ने आरोप लगाया कि राजेन्द्रसिंह नामक युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और खली स्टाफम्प व खाली कागज पर हस्ताक्षर करवाये।
साथ ही पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूरे प्रकरण में मदन नामक व्यक्ति ने सहयोग किया और एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ मारपीट की। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323, 341, 120 बी भादसं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी विक्रमसिंह खुद कर रहे है। बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले भी पीडि़ता ने आरोपी राजेन्द्रसिंह के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज करवाया था। इस मामले में 164 के बयान नहीं देेने पर पुलिस ने मामले पर एफआर लगा दी।

