[t4b-ticker]

बीकानेर : लगातार 7 दिन बैंक रहेंगे बन्द, यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी

बीकानेर। अगर आपका काम बैंक से हर रोज पड़ता है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जानकारी के अनुसार 26 सितम्बर से 7 दिन के लिए बैंक बन्द रहेंगे।

दरअसल सरकार ने बैकों के विलय की जो घोषणा की है उसके विरोध में बैंक यूनियन अगले सप्ताह 26 व 27 को हड़ताल करेंगे। फिर 28 सितंबर को महीने का आखिरी शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। 29 सितंबर की बात करें तो रविवार होने के कारण सभी बैंक बंद रहते ही है। इसके बाद दिल्ली प्रदेश बैंक वर्कर्स आर्गेनाइजेशन ने 30 सितंबर व एक अक्टूबर को बन्द करने का निर्णय लिया है। फिर दो अक्टूबर को गांधी जंयती के उपलक्ष्य में देश के सभी बैंक बंद रहेंगे।

ऐसे में लगातार 7 दिन बैंक बंद रहने की वजह से आमजन को रुपये का लेनदेन नहीं कर सकेगा। हालांकि एटीएम से राशि निकाली जा सकती है। लेकिन एटीएम भी शुरुआती दो दिनों के बाद खाली हो जाएंगे। ऐसे में जिनकों भी छुट्टियों की सूचना मिल रही है वह अभी से पैसे की व्यवस्था करने में जुट गये है। उल्लेखनीय है कि 29 सितम्बर को नवरात्रा शुरु हो रहे है। ऐसे में खरीदारी के लिए लोगों को नगद पैसों की आवश्यकता होगी।

Join Whatsapp