अजित पवार को सिंचाई घोटाले में क्लीन चिट





मुंबई।महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाने के तीसरे दिन ही विदर्भ इलाके में कई हजार करोड़ रुपये के सिंचाई घोटाले में राज्य के डेप्युटी सीएम अजित पवार को ऐंटी करप्शन ब्यूरो से कुछ मामलों में राहत मिली है। अब इन मामले में अजित पवार के खिलाफ केस बंद हो गया है। एसीबी ने कहा कि सिंचाई घोटाले से जुड़े 3 हजार टेंडरों की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि 9 मामलों में अजित पवार के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है।
सूत्रों के मुताबिक ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ नौ मामलों में जांच के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं। एसीबी ने यह भी कहा कि अगर कोर्ट जांच के आदेश देगा या कुछ नए सबूत सामने आते हैं तो हम जांच करने के लिए तैयार हैं। एसीबी के डीजी परमबीर सिंह ने कहा, ‘हम सिंचाई घोटाले से जुड़े 3 हजार टेंडरों को लेकर हुई शिकायतों की जांच कर रहे हैं। ये रोजमर्रा की जांच है जो बंद हुई है। जिन मामलों में पहले से जांच चल रही है, वे आगे भी जारी रहेंगी।’


