Gold Silver

जनता की सुरक्षा पुलिस की पहली प्राथमिकता:पूनिया,देखे विडियो

बीकानेर। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक काम वालों को पुलिस परेशान नहीं कर रही है। बल्कि उनसे कारण जरूर पूछ रही है। इसका मूल कारण कोरोना के संक्रमण से आमजन को बचाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है। ये कहना है कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां का। कोटगेट पर गश्त के दौरान खुलासा से खास बातचीत में पूनियां ने कहा कि बेवजह सड़कों पर सरपट वाहन दौड़ाने वालों को पुलिस रोक रही है। वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाजरी की अनुपालना कर रहे है। सड़कों पर आने वालों पर डंडे बरसाने के प्रश्न का जबाब देते हुए पूनिया ने कहा कि पुलिस का दायित्व बनता है कि वे जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। यही कारण है कि पुलिस सख्ताई बरत रही है। ऐसा नहीं है कि आमजन को आवश्यक काम के लिये रोका जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति अस्पताल या अति गंभीर काम जा रहा है तो पुलिस उनको नहीं रोक रही है। पूनिया ने कहा कि उनके थानान्तर्गत बीट कास्टेबल क्षेत्र में आवश्यक कार्य वालों के लियेे हर दम तत्पर है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति भूखा है या उन्हें अन्य सामान की जरूरत है तो उनके बीट कास्टेबल आमजन की मदद को तैयार है।

https://youtu.be/W8F6gyO7Xjg

Join Whatsapp 26