Gold Silver

भोले भाले लोगों को ठगने वाला शातिर ठग चढ़ा पुलिस के हत्थे, जोधपुर से पकड़ लाई पुलिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लूणकरणसर पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के तहत रेंज आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के द्वारा अभियान को सफल बनाने के दिशा निर्देश प्राप्त होने पर 22 फरवरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदु एवं सीओ नरेन्द्र पुनिया के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी गणेश कुमार द्वारा हैड कांस्टेबल सुभाषचन्द्र के नेतृत्व मे टीम का गठन कर शातिर ठग बजरंग सिंह पुत्र भवानी सिंह निवासी सत्तासर को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया। शातिर ठग के खिलाफ काफी संख्याा मे प्रकरण दर्ज है। शातिर ठग भोले भाले ग्रामीणों को उनके ट्रेक्टर व अन्यक चौपहिया वाहनों को किस्ते भरने के नाम से खरीद कर ले जाकर वाहनों को खुर्द बुर्द कर देता है तथा उसके बाद गायब हो जाता है। शातिर ठग को पेश न्यायालय कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।

Join Whatsapp 26