Gold Silver

खेत की डिग्गी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत

खेत की डिग्गी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत
बीकानेर। खेत में बनी डिग्गी में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है। मामला जिले के छतरगढ़ थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छतरगढ़ थाना क्षेत्र के चक 5 केकेएम डण्डी निवासी सम्पतराम पुत्र सुरजाराम बावरी ने थाना में सूचना की उसका पुत्र प्रभुराम मंगलवार शाम को खेत में पानी लगाने के लिए डिग्गी पर लगी मोटर को पानी चकाने के लिए डिग्गी में उतर रहा था तो पैर फिसल जाने के कारण वह डिग्गी में जा गिरा, जहां पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को डिग्गी से निकलवाकर कर शव का पोस्टमोर्टम करवाया व अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज की है।

Join Whatsapp 26