राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना से 22 मौत

राजस्थान में 24 घंटे में कोरोना से 22 मौत

राजस्थान में लगातार कोरोना के केस कम हो रहे हैं लेकिन मौतों का आंकड़ा डरा रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 9771 नए संक्रमित केस मिले है। वहीं 24 घंटे के अंदर इस संक्रमण से 22 लोगों की जान चली गई, यानी हर 65 मिनट में एक मौत हुई। राज्य में मंगलवार को सबसे ज्यादा 2140 केस जयपुर में मिले। वहीं जयपुर में मौतों का आंकड़ा अब दो गुना बढ़ गया है। 24 जनवरी को जयपुर में जहां 4 की मौत हुई थी, वहीं मंगलवार को 8 मरीजों ने दम तोड़ा।

एक महीने बाद ऐसा हुआ है, जब प्रदेश में रिकवर मरीजों की संख्या संक्रमितों से ज्यादा रही, जिसके कारण एक्टिव केस में भी कमी आई। मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट की रिपोर्ट देखे तो पूरे प्रदेश में आज 71 हजार 893 लोगों की टेस्टिंग की गई, जिसमें से 9771 लोगों के सैंपल पॉजिटिव निकले।

जिलेवार रिपोर्ट देखे तो आज जयपुर के बाद अलवर 1030, जोधपुर में 741, गंगानगर में 550, भरतपुर में 501, उदयपुर में 472 और हनुमानगढ़ में 429 केस मिले। मौतों की स्थिति देखे तो जयपुर में 8, बीकानेर में 3, जोधपुर में 2 और नागौर, कोटा, झालावाड़, हनुमानगढ़, गंगानगर, दौसा, बूंदी, अलवर और अजमेर में एक-एक मरीज की मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |