
नहर में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत





नहर में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत
खुलासा न्यूज़। नहर में डूबने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना पूगल थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी मुख्य नहर की आरडी 682 की है। जहां नहर में डूबने से मोहरनगर, भोजासर निवासी नखताराम (21) पुत्र पुखराज मेघवाल की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई नरेश कुमार ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका भाई नखताराम प्रातकालीन भ्रमण के दौरान गया था, इस दौरान पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।
बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रम – https://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुक – https://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्स– https://twitter.com/khulasabikaner


