दो ट्रको की भिड़ंत में 1 मौत 2 गंभीर घायल

दो ट्रको की भिड़ंत में 1 मौत 2 गंभीर घायल

खुलासा न्यूज़ ( लोकेश बोहरा ) लूणकरणसर । धिरेरा गांव ज्यानी होटल के पास दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत में एक की मौत दो घायल। सूचना मिलने पर टाइगर फोर्स टीम व लूणकरणसर पुलिस ने 1:30 घंटे के प्रयास से घायलों को बाहर निकाला। टाइगर फोर्स की एंबुलेंस में लगे कट्टर से गाड़ी के पुर्जे काटकर घायलों को बाहर निकाला। में एक चालक की मौत हो गई वह दो जने गंभीर घायल हो गए। घायलों को निकलने लिए में लुणकनसर डीवाईएसपी नारायण बाजिया , बजरंग जी, चालक हजारी सिंह, टाइगर फोर्स टीम के महिपाल सिंह राठौड़, सोनू वर्मा, कालु सिंह, सीताराम शर्मा, प्रभु नाथ, टोल कर्मचारी, अन्य गाडिय़ों के चालक की मदद से घायलों को फंसी गाडिय़ों से बाहर निकाला।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |