[t4b-ticker]

बीकानेर नगर निगम चुनाव : युवा व मातृशक्ति की आवाज बनेगा खुलासा न्यूज़

बीकानेर। नगर की सरकार के लिए कौन कर रहा है दावेदारी, हम युवा व मातृशक्ति की आवाज बनेंगे। इसके लिए खुलासा न्यूज़ युवा और मातृशक्ति के विजन को आमजन के सामने रखने जा रहा है। अपने आप में यह एक अनूठा प्रयास है। जिसके तहत महापौर और पार्षद की दावेदारी कर रहे युवा और मातृशक्ति अपने विजन के साथ आपकी भावनाओं को वार्ड वासियों के समक्ष रखने जा रहे है। जिसका आगाज जल्द ही होगा। ऐसे युवा व मातृशक्ति अपना विजन खुलासा न्यूज़ के समक्ष रखे ताकि हम उनकी आवाज बुलंद कर सकेंगे। आप नीचे दिए गए लिंक के जरिए अपनी आवाज जन-जन तक पहुंचा सकते है।

खुलासा की खबरों से निरंतर जुडऩे के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें:::  https://www.facebook.com/khulasaonline/ 

Join Whatsapp