
2021 आरएएस भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में, 100 में से 43 बीकानेर से, होगी जांच






जयपुर। गहलोत सरकार के समय हुई कई परीक्षा संदेह के घेरे में आ रही है जिसमें साफ जाहिर हो रहा है कि कई लोग कानूनीप्रक्रिया को धत्त बातते हुए सरकारी नौकरी हासिल की है। आरएएस भर्ती 2021 को लेकर सवाल उठने लगे हैं। 25 जनवरी कोराजस्थान लोकसेवा आयोग ने चयनित अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच के लिए संभागवार सूची जारी की। इस सूची से पता चला है कि टॉप 100 अभ्यर्थियों में अकेले बीकानेर संभाग के 43 अभ्यर्थी हैं। सर्वाधिक आरएएस और आरपीएससी का चयन भी इसी संभाग से हुआ है। इतना ही नहीं मेडिकल जांच हर बार अमूमन दो महीने में पूरी होती है जबकि इस बार महज तीन दिन में मेडिकल जांच पूरी कर ली गई। इस जल्दबाजी को लेकर धांधली के आरोप लगे हैं। आरएएस भर्ती 2021 के कई अभ्यर्थियों ने इस भर्ती की एसआईटी से जांच की मांग उठाई है। गुरुवार 1 फरवरी को कई अभ्यर्थियों ने पूर्व सांसद और आरएलपी से विधायक हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन देकर जांच कराने की मांग की है। बेनीवाल ने भी कहा है कि यह भर्ती संदेह के घेरे में है। ऐसे में इस भर्ती परीक्षा की पूरी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस राज में हुई इस भर्ती को लेकर कुछ महीनों पहले तक भाजपा ने भी धांधली के आरोप लगाए थे और इस भर्ती को रद्द करने की मांग भी की थी।
चहेते शिक्षकों से कॉपियां जंचवाने के आरोप कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी कुछ महीनों पहले आरएएस भर्ती 2021 पर सवाल उठाए थे। उनका सीधा आरोप था कि पूर्ववर्ती सरकार ने चहेते शिक्षकों से कॉपियों की जांच कराई थी। कांग्रेस नेताओं के नजदीकी शिक्षकों से कॉपियों की जांच कराने और नेताओं के नजदीकी रिश्तेदार अभ्यर्थियों को ज्यादा नंबर दिए जाने के आरोप भी लगाए थे। डॉ. मीणा ने कहा कि कांग्रेस ने हठधर्मिता से आरएएस भर्ती की मुख्य परीक्षा का आयोजन कराया था। टॉप 100 चयनितों में एक ही संभाग से 43 अभ्यर्थियों का चयन होना डॉ. मीणा ने गड़बड़ी का सबूत बताया है। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर इस प्रकरण के बारे में जानकारी देंगे और एसआईटी के हैड आईपीएस वीके सिंह को तमाम सबूत भी देंगे।
कॉपियां नहीं दिखाने पर अड़ा रहा आरपीएससी
आरएएस भर्ती 2021 का अंतिम परिणाम 17 नवंबर 2023 को आया था। मुख्य परीक्षा की कट ऑफ 800 में से 314 अंक रही। यह कट ऑफ पिछले 20 सालों में सबसे कम थी। अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा की कॉपियां दिखाने की मांग की लेकिन आरपीएससी टालता रहा । जब हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने कॉपियां दिखाने के निर्देश दिए तो आरपीएससी ने डबल बेंच में अपील कर दी। बाद में आरपीएससी ने 30 अप्रैल 2024 से सभी कॉपियां ऑनलाइन अपलोड करने की बात कही। अब मेडिकल जांच पूरी करके चयनितों को नियुक्ति दिए जाने की तैयारी की जा रही है। इसी बीच अभ्यर्थियों ने एसआईटी से जांच की मांग उठा दी है।


