
सात माह से फरार 2000 रूपये ईनामी अभियुक्त चेन्नई से गिरफ्तार, नाबालिग युवती दस्तयाब






करौली: बलात्कार (Rape) व पोक्सो एक्ट (POCSO ACT) के एक सात महीने पुराने मामले में फरार चल रहे 2000 रूपये ईनामी अभियुक्त कंवर सिंह गुर्जर को थाना नादौती पुलिस की टीम ने चेन्नई से गिरफतार कर नाबालिग युवती (Minor Girl) को दस्तयाब कर लिया है.
आरोपी पर था दो हजार का ईनाम घोषित:
करौली SP मृदुल कच्छावा ने बताया कि 01 दिसम्बर,2020 को एक नाबालिग लडकी के अपहरण के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज कर अपहर्ता व आरोपित की तलाश की गई. समय समय पर टीमों का गठन कर मकान, रिश्तेदार एवं अन्य सभी संभावित जगहों पर दबिश दी गई. नाबालिग बालिका के अपहरण की घटना को गम्भीरता से लिया जाकर आरोपित पर 2000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया.
स्पेशल टीम गठीत कर की गई कार्रवाई:
एसपी कच्छावा ने बताया कि लंबे समय से बालिका की दस्तयाबी व आरोपित की गिरफ्तारी नही होने पर थानाधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर से विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम के कांस्टेबल हरिओम ने आरोपो व नाबालिग के मोबाईल नम्बरों की सीडीआर का गहनता से ऐनालाईसिस किया तथा मोबाईलों के आईएमईआई नम्बरों की पुनः रिपोर्ट प्राप्त की. प्राप्त सीडीआर का पुनः ऐनालाईसिस से आरोपी व नाबालिग अपहर्ता की लोकेशन चैन्नई ट्रेस की.


