
20 युवाओं ने किया रक्तदान





खुलासा न्यूज,बीकानेर। टीपू सुल्तान सेवा संस्थान द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। जिलाध्यक्ष मोहम्मद जब्बार सोलंकी ने बताया कि 20 लोगों ने रक्तदान किया और समय समय पर रक्तदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुकेश चन्दन (उपाध्यक्ष,डॉ साबिर पवार(महासचिव),सदाम हुसैन(कोषाध्यक्ष,अब्दुल कलाम(प्रवक्ता),शाहरुख कुरैशी(संगठन मंत्री,रियाज़ अहमद(प्रचार मंत्री),सदाम हुसैन समा,बाबूलाल,फिरोज,कासिम,राकेश,मनीराम,शौकत,नफीस,सलमान,राहुल,अल्ताफ़ आदि मौजूद रहे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



