
कूलर के तार लगाते समय 20 वर्षीय युवक के आया करंट, हुई दर्दनाक मौत







कूलर के तार लगाते समय 20 वर्षीय युवक के आया करंट, हुई दर्दनाक मौत
बीकानेर। कूलर का तार लगाते समय 20 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना पूगल थाने के बांदरवाला की है। जहां गणेश (20) पुत्र जीयाराम मेघवाल 25 अगस्त की रात को अपने घर पर कूलर का तार लगा रहा था। इस दौरान उसे करंट लगा और बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत बीकानेर ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स द्वारा चैकअप करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई बृजमोहन ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है।


