[t4b-ticker]

बीकानेर: 20 वर्षीय युवती लापता,खेत गई मां, घर से गायब हुई बेटी

बीकानेर: 20 वर्षीय युवती लापता,खेत गई मां, घर से गायब हुई बेटी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से एक और युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। मामला बिग्गाबास गांव का है, जहां एक महिला खेत पर काम करने गई और इसी दौरान उसकी 20 वर्षीय बेटी घर से अचानक गायब हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचकर अपनी पुत्री की तलाश के लिए गुहार लगाई है। उसने पुलिस को बताया कि 6 नवंबर की सुबह करीब 5:30 बजे उसका पति घर पर सो रहा था और वह रोज़ की तरह खेत पर चली गई थी। कुछ देर बाद गांव से सूचना मिली कि उसकी बेटी घर पर नहीं है और कहीं लापता हो गई है।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों ने गांव और रिश्तेदारी में काफी तलाश की, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं मिल सका।

पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई है। फिलहाल पुलिस युवती की तलाश में जुटी हुई है।

Join Whatsapp