Gold Silver

सरियों से मारपीट कर छीन लिये 20 हजार रुपए व गले में पहनी चेन, मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक व्यक्ति को लोहे के सरिये से मारपीट कर उससे नकदी व गले में पहनी चेन छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार यह मामला शिव मंदिर के पास पेमासर निवासी मोडाराम पुत्र पन्नाराम जाट ने सुशीला पत्नी मोडाराम, रामरख पुत्र गोपालाराम, खींयाराम पुत्र गोपालाराम, महेश पुत्र मोडाराम, गौरीशंकर पुत्र मोडाराम, जमना पुत्री मोडाराम निवासी पेमासर के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 24 जुलाई को पेमासर की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके साथ लोहे के सरिये से मारपीट की और मारपीट के दौरान गले में पहनी चांदी की चेन व जेब में रखे 20 हजार रुपए छीन लिये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26