बाईक सैल्यूट टू बॉर्डरमैन रैली में पहुंचे 20 सुपर बाईकर्स,हुआ अभिनंदन

बाईक सैल्यूट टू बॉर्डरमैन रैली में पहुंचे 20 सुपर बाईकर्स,हुआ अभिनंदन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) जवानों को सलामी देने के लिए रोडिंग पावर मशीन इंडिया (आरपीएम) के 20 सदस्यीय सुपर बाईकर्स रविवार को बाद दोपहर दिल्ली से बीकानेर पहुंचे। बाइक सैल्यूट टू बॉर्डरमैन रैली के तहत यहां पहुंचे सुपर बाईकर्स का रायसर में बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के तत्वावधान में जोरदार स्वागत-अभिनंदन किया गया। बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की मौजूदगी में मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा, प्रवक्ता सोनूराज आसूदानी, सरपंच नारायण सिंह भाटी सहित अनेक ने सुपर बाईकर्स टीम लीडर अतुल के सानिध्य में माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत-अभिनंदन किया गया। ये सुपर बाईकर्स टीम लीडर अतुल के नेतृत्व में बीकानेर से सटी भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर सोमवार, 25 जनवरी को पहली बार पहुंचेंगे और बीएसएफ के जवानों को सैल्यूट करेंगे। इस अवसर पर बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट दीपेंद्र सिंह, कमांडेंट राजेंद्र सिंह, ट्रेफिक सीओ दीपचंद, ट्रेफिक सीआई प्रदीप चारण, किशन सिंह, मोहनराम, रामसिंह, राजेंद्र सिंह, देवीसिंह, चंद्रसिंह, रामलाल, भैरुसिंह, विक्रम गिरी, दीपक सक्सेना, लक्ष्मण सिंह, गुड्डू बन्ना रायसर सहित अनेक मौजूद थे। सभी का आभार मंडल के अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ ने जताया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |