इस थानाधिकारी सहित 20 पुलिसकर्मियों पर देर रात को घर में घुसकर पीटने का आरोप - Khulasa Online

इस थानाधिकारी सहित 20 पुलिसकर्मियों पर देर रात को घर में घुसकर पीटने का आरोप

इस थानाधिकारी सहित 20 पुलिसकर्मियों पर देर रात को घर में घुसकर पीटने का आरोप
अनूपगढ़। घड़साना जिले की घड़साना मंडी में आयोजित मेले में 17 जून की रात 9 बजे ड्यूटी कर रहे दो पुलिस कर्मियों के साथ हुई मारपीट के बाद 18 जून को कांस्टेबल रामकिशन ने घड़साना पुलिस थाने में कुछ व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद दूसरे पक्ष की महिलाओं ने भी 4-5 लोगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया । जब महिलाओं ने थाना अधिकारी कलावती चौधरी, कांस्टेबल रामकिशन और अन्य 15-20 पुलिस कर्मियों के खिलाफ रात्रि को बेरहमी से पीटने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाना चाहा तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसके बाद बाद महिलाएं पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य के समक्ष पेश हुई तो उनके निर्देश पर घड़साना पुलिस थाने में थाना अधिकारी और 15-20 अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट और जाति सूचक गालियां निकालने का मुकदमा दर्ज किया गया। डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि 17 जून की रात करीब 11 बजे एसएचओ कलावती चौधरी 4-5पुलिसकर्मियों के साथ उनके घर में आई और पूरे परिवार के साथ एसएचओ व पुलिसकर्मियों ने उनसे बेरहमी से मारपीट की।मारपीट करने के बाद पुलिस उनके परिवार के एक सदस्य को अपने साथ ले गई। आरोप है कि उसी रात करीब 2 बजे घडसानाएसएचओ कलावती चौधरी 20-25 पुलिसकर्मियों के साथ वापिस उनके घर आई, उस समय पुलिसकर्मियों ने शराब भी पी रखी थी। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आते ही सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाठियों से पीटना शुरू कर दिया और उन्हें जाति सूचकगालियां भी निकालीं। महिलाओं ने 18 जून को थानाधिकारी और 15-20 पुलिस कर्मियों के खिलाफ मारपीट और जाति सूचकगालियां निकालने का मुकदमा दर्ज करवाया गया।इस मामले की जांच डीएसपी अमरजीत चावला कर रहे हैं। डीएसपी चावला ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों का मेडिकल करवाया जा रहा है। 17 जून को मेले में पुलिस कर्मियों और आपस में हुए झगड़े का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है।कांस्टेबल रामकिशन ने बताया कि वह 17 जून को एएसआई राजेंद्र प्रसाद और कांस्टेबल गुंजन कुमार के साथ गश्त कर रहा था।उस दौरान दो मोटरसाइकिल और एक गाड़ी में जगजीत सिंह उर्फ जग्गा, मेजर सिंह, राजेंद्र कुमार बुरडक़ 5-7 अन्य लोगों के साथ डंडे और रॉड लेकर मेले में आए। कांस्टेबल ने बताया कि जब उन्हें हथियार लेकर मेले में घूमने के लिए मना किया तो उन्होंने उस पर डंडों और रॉड से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से जब कांस्टेबल गुंजन उसे छुड़ाने आया तो उन लोगों ने उस पर भी हमला कर दिया। इससे दोनों घायल हो गए। वहां काफी भीड़ इक_ी हो जाने से सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। ट्टदोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले की जांच डीएसपी अमरजीत चावला कर रहे हैं। मामले में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। रमेश मौर्य , एसपी, अनूपगढ़ 17 जून को कांस्टेबल की तरफ से मामला दर्ज करवाए जाने के बाद 18 जून को दूसरे पक्ष की महिलाओं ने घडसाना पुलिस थाने में 4-5 युवकों व कांस्टेबल रामकिशन पर कई आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि दूसरे पक्ष की महिलाओं ने बताया कि गांव 2 एमएलडी की एक ही परिवार कीपांच महिलाएं 17 जून की रात करीब 8 बजे मेले में गई हुई थी।मेले में 4-5 लडक़े उनके साथ छेड़छाड़ करने लगे और उनका हाथ पकड़ लिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो मेले में जुटी भीड़ नेउन लोगों को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि 4-5 लडक़ों में घडसाना पुलिस थाने का कर्मचारी भी था जो सिविल वर्दी में था। भीड़ ने उसे भी पीटा, जिस कारण कर्मचारी के चोट लग गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26