Gold Silver

20 विधायकों ने सदन में नहीं पूछा एक भी सवाल

जयपुर। 15वीं विधानसभा के 7वें सत्र का 1 साल विवादों भरा रहा। विपक्ष भाजपा बार-बार सरकार पर गिरने के डर से सत्रावसान ही नहीं करने का आरोप लगाती रही। अब फिर जनवरी में बजट सत्र संभावित है।
इस बीच पिछले 1 साल में 41 विधायक ऐसे भी रहे, जिन्होंने 90 से अधिक सवाल पूछे। उनमें 60त्न बीजेपी के हैं। सबसे अधिक 99 सवाल भी कांग्रेस के ही प्रतापगढ़ विधायक रामलाल मीणा ने पूछे। 7वें सत्र के लिए 168 विधायकों ने 8370 सवाल पूछे।
विपक्ष का कहना है कि एक सत्र के लिए 10 हजार प्लस सवाल लगते आए हैं, लेकिन पिछले सत्र में सत्रावसान नहीं करने से विधायक बीच में सवाल नहीं लगा पाए। गौरतलब है कि पिछले 1 साल में बजट सत्र का सत्रावसान नहीं किया गया और दो बार संक्षिप्त सत्र रखा गया।
एक भी विधायक पूरे 100 सवाल नहीं लगा पाया
पिछले 7वें सत्र में 168 में से एक भी ऐसा विधायक नहीं रहा, जिसने पूरे 100 सवाल का कोटा पूरा किया हो। एक ही विधायक 99 तक पहुंच पाया।
96 और अधिक सवाल पूछने वाले टॉप विधायक ये रहे
96 से अधिक सवाल पूछने वाले 12 विधायक रहे। इनमें ज्यादातर बीजेपी के हैं। पिछली सरकार में नेता प्रतिपक्ष ने सवाल नहीं पूछे थे, लेकिन इस बार नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया आगे हैं। उन्होंने 7वें सत्र में 88 सवाल किए। इनके अलावा टॉप में रामलाल मीणा 99, सुमित गोदारा 98, इंद्रा बामनवास 98, रूपा राम मुरावतिया 97, छगन सिंह 97, संतोष 97, कालीचरण सराफ 97, बलवीरसिंह लूथरा 96, मंजीत धर्मपाल चौधरी 96, सतीश पूनियां 96, अभिनेष महर्षि 96, राजेंद्र राठौड़ 96 रहे हैं।
20 विधायक ऐसे, जिन्होंने पूरे साल में जनता की तरफ से 1 भी सवाल नहीं पूछा
विधायक अशोक बैरवा, जितेंद्रसिंह, जौहरीलाल मीणा, गोविंद सिंह डोटासरा, दानिश अबरार, दीपचंद, दीपेंद्रसिंह, नरेंद्र कुमार, परसराम मोरदिया, पृथ्वीराज, राजेंद्रसिंह बिधुरी, महादेवसिंह खंडेला, महेंद्र विश्नोई, रमिला खडिय़ा, राजेंद्र पारीक, वसुंधरा राजे, वीरेंद्र सिंह, सुदर्शनसिंह रावत, सचिन पायलट, सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने सदन में एक भी सवाल नहीं पूछा।
इन 23 विधायकों की भी पुअर परफोर्मेंस, 10 से भी कम सवाल
ऐसे विधायकों में अमरसिंह 8, अमीन कागजी 7, आलोक बेनीवाल 1, इंद्रराज गुर्जर 4, किसना राम विश्नोई 11, खिलाड़ी लाल बैरवा 4, जी आर खटाना 10, गुरमीतसिंह कुन्नर 5, नगराज 1, जे पी चंदेलिया 7, दयाराम परमार 2, रीटा चौधरी 5, भरोसीलाल 8, मोहनराम चौधरी 8, रफीक खान 7, राजकुमार शर्मा 2, रामकेश 6, रूपा राम 5, वेद प्रकाश सोलंकी 5, सुरेश मोदी 7, विनोद कुमार 9, रोहित बोहरा 3, हरीश चौधरी 5 शामिल रहे हैं।
3 मंत्रियों से इस्तीफे लिए थे, विधायक बने तो सिर्फ 2 ने ही सवाल पूछा
बागी खेमे को लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए 3 मंत्रियों से इस्तीफे लिए थे। उनके विधायक बनने के बाद पिछले 1 साल में 2 ने सवाल पूछे। एक ने नहीं पूछा। रघु शर्मा ने 21, हरीश चौधरी ने 5 सवाल पूछे और गोविंद सिंह डोटासरा ने एक भी सवाल नहीं पूछा।

Join Whatsapp 26