
20 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पति-पत्नी सहित पांच जनों के खिलाफ केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला जम्भेश्वर नगर बिश्नोईयों का मोहल्ला निवासी सहीराम पुत्र मामराज बिश्नोई ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए पति-पत्नी सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। जिसमें चुंगी चौकी गजनेर रोड निवासी जालूराम व जालूराम की पत्नी संतोष देवी, जयसिंहदेसर मगरा निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र धुड़ाराम, करमीसर निवासी रेवंतराम पुत्र कानाराम व जवाहर नगर निवासी संतराम पुत्र धुकलराम नामजद है। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी ने पूर्व में मैसर्स सियाग पेट्रोलियम सर्विस करमीसर रोड़, बीकानेर को जरिये यूपीआई, आरटीजीएस एवं नगद स्वरूप पचास लाख रूपये सन् 2016-17 में होलायती तौर पर उधार दिये थे। जिस में से सियाग पेट्रोलियम सर्विस की प्रोपराईटर संतोष देवी द्वारा 26.06.2020 को तीस लाख रूपये प्रार्थी के खाते में जरिये आरटीजीएस अदा कर दिये और शेष रकम हड़प करने की नियत से संतोष देवी के पति जालुराम ने एक अपराधिक षडय़ंत्र के तहत मैसर्स धायल फिलिंग स्टेशन के प्रोपराईटर राजेन्द्र कुमार को पूर्व में दिनांक 05.11.2018 को जरिये व्यवसायिक संव्यवहार एक बीस लाख रूपये की एन्ट्री को प्रार्थी को अदा करने हेतु एक अपराधिक षडय़ंत्र की रचना कर उक्त एन्ट्री को प्रार्थी को अदा करने की साबित करने बाबत् कोशिश की गई। जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने अधिवक्ता गोपाललाल हर्ष के मार्फत न्यायालय में इस्तगासा पेश किया जिस पर न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर जांच के आदेश प्रदान किये।


