लाॅकडाउन के दौरान मिलेगा 20 रुपये किलो आटा, अशोक गहलोत फैन्स क्लब की पहल

लाॅकडाउन के दौरान मिलेगा 20 रुपये किलो आटा, अशोक गहलोत फैन्स क्लब की पहल



 बीकानेर। लाॅकडाउन के दौरान शहरी क्षेत्रवासियों को बीस रुपये प्रति किलो की दर से आटा मिल सकेगा। अशोक गहलोत फैन्स क्लब की ओर से रविवार को जनेश्वर भवन में इसकी शुरूआत की गई। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजकुमार किराडू, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, क्लब के ऋषि कुमार व्यास आदि ने इस सेवा की शुरूआत की। इस अवसर पर अनिल कल्ला ने कहा कि शहरी क्षेत्र में आमजन को सस्ती दर पर गुणवत्तायुक्त आटा उपलब्ध करवाने की दिशा में यह अनुकरणीय कदम है। इससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि विक्रय के दौरान सोशल डिसटेंसिंग का पूर्ण ध्यान रखा जाए। साथ ही सरकार की एडवाइजरी की पालना की जाए। उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में जरूरतमंद लोगों की सहायता करना हमारा सामूहिक कर्तव्य है। प्रदेश कांग्रेस सचिव किराडू ने कहा कि अनेक संस्थाएं अलग-अलग माध्यमों से जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। यह जज्बा सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक लाॅकडाउन की पूर्ण पालना करें। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। क्लब संयोजक और यूथ कांग्रेस के बीकानेर पश्चिम उपाध्यक्ष ऋषि कुमार व्यास ने कहा कि ‘कोरोना वारियर्स’ का सम्मान करना हमारा सर्वोच्च कर्त्तव्य है। चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी और सफाईकर्मी पिछले डेढ महीने से पूरे समर्पण के साथ कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। इसे जीतने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। व्यवस्था प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ‘मन्नू सेवग’ ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान आमजन को मूलभूत वस्तुओं के लिए परेशान नहीं होना पड़े, इसके मद्देनजर यह व्यवस्था की गई है। इसके तहत बीस रुपये किलो के हिसाब से दस-दस किलो आटे के पैकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह व्यवस्था लाॅक डाउन तक जारी रहेगी। सस्ती दर पर यह आटा व्यास पार्क स्थित जनेश्वर भवन के अलावा बारहगुवाड़ से भी विक्रय किया जाएगा तथा विक्रय स्थलों की संख्या आवश्यकता के अनुसार बढ़ाई जाएगी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में 10 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से सब्जियां उपलब्ध करवाई गई थीं। पार्षद दुर्गादास छंगाणी ने कहा कि राज्य सरकार के राहत कार्यों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रयास सराहनीय हैं। इस अवसर पर ओमप्रकाश जोशी ‘बबला महाराज’, राजकुमार जोशी, जोगेन्द्र दम्माणी, जितेन्द्र सिरोही, पंकज सुथार, आनंद सुथार, हुकुमचंद सेवग, सुनील सेवग तथा पुखराज शर्मा आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |