जगह-जगह लगे थे सीसीटीवी कैमरें, पुलिस के जवान भी थे, फिर भी 20 चेन टूटी, मोबाइल-पर्स हुए चोरी

जगह-जगह लगे थे सीसीटीवी कैमरें, पुलिस के जवान भी थे, फिर भी 20 चेन टूटी, मोबाइल-पर्स हुए चोरी

जगह-जगह लगे थे सीसीटीवी कैमरें, पुलिस के जवान भी थे, फिर भी 20 चेन टूटी, मोबाइल-पर्स हुए चोरी

बीकानेर। गुरुवार को देशनोक में मां करणी की शोभायात्रा निकाली गई। शारदीय नवरात्रि में कस्बे में देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। इनकी सुरक्षा के लिए नवरात्रि से पहले पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दावा करते हुए 500 से अधिक जवान तैनात किए थे। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरें भी लगे। इतना, सब होने के बावजूद गुरुवार को मां करणी की जयंती के अवसर पर पहुंचे करीब डेढ़ लाख लोगों की सुरक्षा नहीं हो पाई। भीड़ का फायदा असामाजिक तत्वों और आपराधिक किस्म के लोगों ने खूब उठाया।

तीन घंटे के अंदर शोभायात्रा में महिलाओं के गले से चेन टूटने की 20 वारदातें हुई और मोबाइल-पर्स चोरी की घटनाएं भी खूब हुई। श्रद्धालु चिल्लाते रहे मगर एक भी आरोपी पुलिस पकड़ नहीं पाई। पीड़ित लोग देशनोक थाने पहुंचे और वहां जाकर विरोध जताया। बड़ी संख्या में अन्य लोग भी थाने के आगे पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। 30 से अधिक पीड़ितों ने थाने में अपने साथ हुई लूट की लिखित में शिकायत दी। उन्होंने एक भी आरोपी नहीं पकड़ने जाने पर रोष जताया।

पुलिस कुछ संदिग्धों को पकड़कर लाई। उनसे पूछताछ की, तलाशी में उनके पास कोई वस्तु बरामद नहीं हुई तो उन्हें छोड़ दिया। महिलाएं अपने बच्चों को लेकर थाने में पहुंची और आपबीती सुनाई। देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत का कहना है कि गुरुवार को शोभायात्रा के दौरान चेन स्नेचिंग की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस संबंध में सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |